Description: संगणन व प्रौद्योगिकी में इस्तेमाल होने वाले आम अंग्रेज़ी शब्दों व वाक्यांशों का हिन्दी में अनुवाद व वर्णन। यह सन्दर्भ ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित है और इसकी प्रतियाँ लेने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। स्थल को देखने के लिये पी॰डी॰ऍफ़॰ पाठक तन्त्रांश की ज़रूरत होगी।