Description: यह जालस्थल माइक्रोसॉफ़्ट की नयी पेशकाश हिन्दी ऑफ़िस एक्सपी के बारे में ग्राहकों को जानकारी देता है। यहाँ से वेबदुनिया टाइप एण्ड कास्ट नामक एक तन्त्रांश का अथिभारण किया जा सकता है जिसका प्रयोग करके खिड़कियाँ 2000 या खिड़कियाँ एक्सपी पर हिन्दी टाइपिंग की जा सकती है।